अब गोली के आकार का रोबोट करेगा पेट की जांच ….
Posted On November 23, 2024
0
361 Views
0 आधुनिक जीवन शैली ने मनुष्य के स्वास्थ्य पर बहुत असर डाला है . बदलते खान – पान , बदलती जीवन शैली के कारण मनुष्य तरह तरह की बीमारींयों से घिरता जा रहा है. रोज – रोज नई – नई बीमारियाँ देखने को मिलती है , इसमे से ज्यादातर पेट सम्बन्धी रोग ही होते हैं . पेट के अंदरूनी हिस्से की जांच के लिए डॉ. ने आधुनिक तकनीक अल्ट्रा साउंड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार अल्ट्रा साउंड के जरिये से भी पेट की क्लियर स्थिति पता नही चल पाती . पेट और आँतों सम्बन्धी जांच के लिए कोलोनोस्कोपी भी की जाती रही है जिसमे रेक्टम [ गुदा ] के द्वारा एक छोटा कैमरा डाल कर कम्प्यूटर स्क्रीन पर आँतों की स्थिति देखी जाती है . लेकिन इस प्रक्रिया मे भी कई बार बिलकुल सटीक जानकारी नही मिल पाती . अब इस नवीन रोबोट के द्वारा पेट की वास्तविक स्थिति और उसका इलाज करने मे डॉ. को आसानी होगी .
मानव द्वारा निर्मित रोबोट ने विभिन्न क्षेत्रों मे अपनी दमदार उपयोगिता साबित की है . फिर चाहे वह व्यवसाय हो या चिकित्सा . लेकिन चीन ने गोली के आकार का रोबोट बना कर चिकित्सा क्षेत्र मे क्रांतिकारी बदलाव कर दिया है.