अब कुछ है खास आपके रेलवे स्टेशन पर….
भारत एक बड़ा देश और और यहाँ की एक बड़ी बड़ी आबादी विभिन्न कार्यो के लिए इन्टरनेट का उपयोग करती है. भारत की युवा पीढ़ी का काम तो बिना इंटरनेट के चलता ही नहीं है. आज लोग किसी न किसी रूप में इंटरनेट का इस्तेमाल करते ही है. यही कारण है की इंटरनेट के उपयोग के बढ़ावा देने के लिए आजकल विभिन्न आईटी कम्पनीज फ्री वाई-फाई प्रदान कर रही है.
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने भी रेलटेल के साथ साझेदारी करके भारतीय रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा की शुरुआत की थी। गूगल ने एक ब्लॉग लिख कर कहा की भारत में 19 रेलवे स्टेशनों पर करीब 15 लाख लोग हाई-स्पीड वाई-फाई इंटरनेट का फायदा उठा रहे हैं। गूगल ने बताया की वर्ल्ड वाई-फाई डे के मौके पर यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने एक कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। खुशी है कि हम रेलटेल के साथ साझेदारी में भारत के रेलवे स्टेशनों पर हाई-स्पीड इंटरनेट मुहैया करा रहे हैं।”
गूगल के अनुसार हर महीने लगभग 20 लाख लोग पहले ही लॉग इन कर रहे हैं और अपने सेल्युलर नेटवर्क पर पूरे दिन में वे जितने डेटा का इस्तेमाल करें उससे 15 गुणा इस सुविधा के तहत उपयोग करते हैं. फिलहाल मुंबई सेंट्रल, पुणे, भुवनेश्वर, भोपाल, रांची, रायपुर, विजयवाड़ा, एर्नाकुलम, विशाखापट्टनम, जयपुर, पटना, गुवाहाटी, उज्जैन, इलाहाबाद व चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर फ्री- वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे विस्तार करके देश भर में 100 रेलवे स्टेशनों पर हाईस्पीड सार्वजनिक वाईफाई सेवा उपलब्ध कराने की मंशा है।