अब आसमान में भी मिलेगा वाई फाई….
Posted On January 18, 2025
0
226 Views
0 इंक़लाब सियासत मे पहले भी आपको बताया था कि, प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया के तहत घरेलू उड़ानों मे वाईफाई की सुविधा देने के लिए विमान कंपनियों से गुजारिश की थी कि, यात्री उड़ान के दौरान मनोरजन का मज़ा ले. तब कंपनियों ने उनके इस सुझाव पर अमल करने की संभावना की थी .उनकी इसी संभावना की कड़ी है कि जेट ने घरेलू उड़ान के दौरान वाईफाई की सुविधा अपने ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है .
अभी ये सेवा 6 बोईंग 737 विमान मे उपलब्ध है और इसके माध्यम से यात्री अपनी डिवाइस पर मुफ्त मे मूवी व टी. वी. शो देख सकतें हैं, या गेम खेल सकतें हैं . इनमे से 2 विमान मुंबई दिल्ली मार्ग पर परिचालित हैं . ये सेवा अगले साल मार्च तक विमान कंपनी के 75 बोईंग 737 विमानों पर उपलब्ध करा दी जायेगी .
विस्तारा के बाद जेट एयरवेज देशी उड़ान मे यह सेवा देने वाली दूसरी कंपनी है . विस्तारा ने हालाकि इस सेवा का विस्तार एक विमान से आगे नही किया और अभी भी यह ट्रायल के तौर पर है . शुकवार को कैथे पैसिफिक ग्रुप एयरलाइन ड्रेगओनएयर ने भी अपने ए 320 विमान पर हांगकांग कोलकाता मार्ग पर वायर लेस एंटरटेनमेंट मुहैया कराने की घोषणा की .
जेट ऐरवेज ने कहा है कि वह पूर्ण ब्रौड़बैंड सेटेलाईट कनेक्टविटी की पेशकश करेगी, जिससे यात्री इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे और विमान से इमेल भी भेज सकेंगे . साथ ही साथ वह इस बार वेंडर्स के साथ बातचीत कर रही है . वैश्विक स्तर पर विमान कंपनिया मुफ्त मे वाई-फाई सेवा मुहैय्या कराती हैं लेकिन नियमन के चलते भारतीय हवाई मार्ग पर यह प्रतिबंधित है . पिछले हफ्ते नागरिक उड्डयन सचिव आर. एन. चौबे ने कहा था कि, विमान मे वाई-फाई मुहैय्या कराने की अनुमति 10 दिन मे दे दी जायेगी .