अच्छे दिन! दुनिया में बजा भारत का डंका…जानियें कैसे ?
Posted On August 25, 2016
0
क्या किसी ने सोचा होगा कि एक दिन वो भी आएगा जब भारत की गिनती सबसे अमीर देशों की गिनती में शामिल होगी . पर ये सच है कि भारत अमीर देशों की लिस्ट मे 7वें नंबर पर है , न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक , भारत मे लोगों की कुल संपत्ति 5600 बिलियन डॉलर [ करीब 3,70,000 अरब रूपये ] आंकी गई है .

करीब 48,900 अरब डॉलर की दौलत के साथ अमेरिका लिस्ट मे पहले नंबर पर है . दस देशों की लिस्ट मे भारत कनाडा [ 4700 अरब डॉलर ] आस्ट्रेलिया [ 4500 अरब डॉलर ] और इटली [ 4400 अरब डॉलर ] से ऊपर है . यह रिपोर्ट लोगों की कुल संम्पत्ति के आधार पर तैयार की गई है , जिसमे उनकी प्रोपर्टी , नकदी , शेयर ,और बिसनेस शामिल है . सरकारी फंड को इन सबसे अलग रखा गया है . भारत की इतनी दौलत की वज़ह यहाँ की बड़ी आबादी बताई गई है .


