अगर ड्राइवर नहीं तो कौन चलाता है इन टैक्सियों को ?
Posted On January 18, 2025
0
130 Views
0 अमेरिका में पहली बार बिना ड्राइवर वाली टैक्सी की सर्विस शुरू की गई है. उबर ने पिट्सबर्ग में इसकी शुरुआत की है . उबर की ये शुरुआत परिवहन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है. अभी केवल ट्रायल के तौर पर 4 टैक्सियों को पेल्सिवेनिया प्रांत के पिट्सबर्ग सिटी की सड़कों पर उतारा गया है, और इसके अलावा काफी बिना ड्राइवर की टैक्सियाँ तैयार करके रखी गई हैं. वेब आधारित इन टैक्सियों में लेज़र , जी.पी.एस. , थ्री डी कैमरे, और दूसरे सेंसर लगे हुए हैं. लेज़र की मदद से दूसरी चीजों से दूरी बनाए रखने में मदद मिलती है .
कंपनी इसके अलावा एक दर्जन और फोर्ड फ्यूज़न हाईब्रीड टैक्सियाँ उतारने की तैयारी में है . उबर ने इस मौके पर लोगों को सवारी भी कराई . करीब एक घंटे तक इन टैक्सियों से यात्रा सुरक्षित और बिना किसी समस्या के संपन्न हुई . सफ़र के दौरान वह रेड सिग्नल होने पर रूक गई और सिग्नल ग्रीन होने पर पुनः चलने लगी . फिलहाल इन गाड़ियों में मोनिटरिंग और इमरजेंसी के लिये ड्राइवर और इंजिनियर मौजूद रहेंगे . मगर आने वाले समय में इनकी आवश्यकता नही रहेगी .
अगस्त में सिंगापुर में स्टार्टअप नू टोनोमी ने ऐसी 6 टैक्सियाँ उतारी थी, लेकिन वो एक प्लांड शहर के सीमित क्षेत्र में चलती है, जबकि उबर ने पिट्सबर्ग जैसे बड़े शहर में यह प्रयोग किया है . ड्राइवर लेस कार की सवारी के बाद उबर के यूजर ने बताया कि मै शहर की बहुत ही बिजी सड़कों पर था . कई बार तो ऐसा लगा कि कार सड़क पर बनी पीली लाइन क्रास करके दूसरी लेन में चली गई हो ,मगर वह सुरक्षित अपनी लेन में थी . मुझे लगता है मै खुद इतनी अच्छी ड्राइव नही कर सकता .