अंतिम संस्कार के लिए लगी 11 करोड़ की बोली..
Posted On January 18, 2025
0
141 Views
1 आज के कारोबारी युग मे हर काम के लिए बोलियाँ अब आम बात हो गई है, लेकिन धर्म के लिए बोली का लगाना ये कम ही सुनने मे आया है. ऐसी अनोखी बोली बीते रविवार को देश के जाने माने दिवंगत जैन संत श्री प्रेमसुरिश्वर जी महाराज के अंतिम संस्कार के लिए लगी. उदेश्य था धर्मकारज. वालकेश्वर के बाबू पन्नालाल जैन मंदिर मे 3 घंटे चले इस आयोजन मे देखते ही देखते 11 करोड़ 11 लाख 11 हज़ार 111 रूपये इकठ्ठा हो गए . देश मे इस तरह के किसी कार्यक्रम मे इतना पैसा इकठ्ठा होना अपने आप मे एक रिकार्ड बन गया .
इससे पहले 7 करोड़ बोली का रिकार्ड इसी वर्ष जैन संत श्री मद्विजय रवीन्द्रसूरी महाराज की अन्त्योष्टि के नाम दर्ज था, जिनका जुलाई में देहावसान हो गया था . श्री प्रेमसुरिश्वर जी महाराज श्वेताम्बर मूर्ती पूजक जैनों के तप्गच्छ समुदाय के प्रमुख थे . 97 की उम्र मे देह त्याग करने वाले वे देश के सबसे वरिष्ठ जैन संत थे .
इनके निकट माने जाने वाले जैन संत आचार्य कुलचंदसूरी जी महाराज ने बताया कि जैन धर्म गुरुओं की अंतिम विधि के लिए बोली प्रथा जैन परम्परा के अनुसार सदियों से चली आ रही है , इसके द्वारा एकत्रित राशि का जैन साधुओं या शिष्यों से कोई लेना – देना नही है . इसका एक मात्र उपयोग जैन संतों व साध्वियों की सेवा , जैन धर्मस्थलों के जीर्णोद्वार व अन्य धर्म कार्यो के लिए ही किया जा सकता है . ऐसे कार्य कर्म मे अन्त्योष्टि के अलावा अन्य धर्म विधियों के लिए भी सामाजिक सहयोग एकत्र किया जाता है.
रविवार की इस बोली मे 7 करोड़ रूपये और एकत्र हुए ,निश्चय किया गया है कि, जिस जगह जैन संत की अन्त्योष्टि हुई वहां एक जैन मंदिर का निर्माण किया जाएगा . सर्वाधिक बोली लगाने वाले पांच लोगों मे एक बिल्डर एक डॉक्टर और तीन कारोबारी शामिल हैं , उन्होंने सपरिवार रूप से सम्मलित होकर महाराज साहब की अन्त्योष्टि संम्पन की .